लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, संवाददाता। अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में नवगठित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह हुआ। इसका शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। मुख्य अतिथि एसीजेएम लखीमपुर खीरी रेनू यादव रहीं। उन्होंने महिला सशक्तीकरण को परंपराओं के निर्वहन से जोड़ते हुए कहा कि पुरानी रूढ़िवादी बेड़ियां जो आपका मार्ग अवरुद्ध करती है उन्हें तोड़ना होगा। अपनी राह स्वयं बनानी होगी, सफलता मंजिल नहीं रास्ता है जिस पर जीवन पर्यन्त चलना होगा। नेतृत्व को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। प्राचार्या प्रो. बीना राय ने कहा कि यह केवल परंपरा नहीं, बल्कि नेतृत्व, जिम्मेदारी और सेवा-भाव का उत्सव है। उन्होंने छात्राओं को निष्पक्ष, सहानुभूतिपूर्ण व समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। इस दौरान नव-निर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का संकल...