रुडकी, जुलाई 11 -- चार दिन पहले सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र जौरासी जबरदस्तपुर में मारपीट में घायल मोहर्रम अली उर्फ लालू की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के भाई ने 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि काफी पहले दोनों पक्षों का खेत में गोकशी को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपसी मतभेद चले आ रहे थे। जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमला किया था। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि नौ जुलाई को अमजद निवासी जौरासी जबरदस्तपुर ने रजा कुरैशी, जैद कुरैशी, अनस कुरैशी, नौमान कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी, आसिफ कुरैशी, माजिद कुरैशी, आमिर कुरैशी, सुऐब कुरैशी, अमजद कुरैशी, आशु कुरैशी और फरमान कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...