हाथरस, अगस्त 8 -- सिकंदराराऊ, संवाददात। गुरुवार की देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गांव भूपालगढ़ी में हत्या के मामले में रंजिश के चलते आतिशबाज़ी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष की तीन महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों के दो लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। घायलों का डॉक्टरी मुआयना कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भूपालगढ़ी में शुक्रवार की देर रात्रि 12 बजे के लगभग एक युवक की जन्मदिन की पार्टी में आतिशबाजी चलाई जा रही थी। इसी दौरान राकेश कुमार के मकान में कुछ सामान गिर गया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें राकेश कुमार, सुमित कुमार वंदना, सपना, उमा पत्नी राकेश कुमार सहित एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हो गये। कोतवाली पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों के दो युवकों को पक...