बदायूं, अक्टूबर 25 -- पुरानी रंजिश और मुकदमेबाज़ी ने दो पक्षों में जमकर बवाल करा दिया। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई और एक पक्ष ने राइफल लहराकर उत्पात मचाया। इस दौरान किसी ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच शुरू कर दी है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के जिनौरा गांव का है। यहां के दो पक्षों में पुरानी रंजिश और मुकदमेबाज़ी को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष का युवक राइफल लेकर मौके पर पहुंच गया और गालीगलौज करते हुए जमकर उत्पात मचाया। वहां मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। किसी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो...