चाईबासा, जुलाई 20 -- चाईबासा। चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, नीमडीह में 13 जुलाई की रात मे सुमित यादव की गोली मार कर हत्या पुरानी रंजिश मे की गयी थी। इस संदर्भ में सुमित के पिता राज कुमार सिंह यादव के फर्द बयान के आधार पर 14 जुलाई को सदर थाना मे धारा-103(1)/303(2)/3 (5) भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को अभिजीत अधिकारी और सौरभ राज उर्फ़ विक्टर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। अन्य तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, चाईबासा के नेतृत्त्व में इस कांड के...