जौनपुर, अक्टूबर 10 -- जंघई(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में गुरुवार की दोपहर एक होम्योपैथिक चिकितसक को बदमाश ने गोली मार दी। उन्हें सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना तब हुई जब चिकित्सक अपनी डिस्पेंसरी से दोपहर में खाना खाने घर आए थे। मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी 50 वर्षीय राज सिंह चौहान होम्योपैथिक चिकित्सक हैं। गोधना बाजार में उनकी डिस्पेंसरी है। गुरुवार की दोपहर में वह अपने घर भोजन करने आए थे। उसी समय मीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर करन चौहान मौके पर पहुंचा और उन पर गोली चला दी। गोली उनके पेट के पास लगी। सूचना पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने घायल को मछलीशहर सीएचसी ले गई। थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल ने बताया कि आरोपी करन चौहान के खिलाफ ...