प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूरामुफ्ती थाने से मात्र तीन सौ मीटर दूर पुरानी बाजार मोहल्ले में बीते रविवार देर रात ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि, मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार की तलाश जारी है। फायरिंग के पीछे मोहल्ले के ही आसिफ इकबाल से पुरानी रंजिश सामने आई है। पुलिस के अनुसार, आसिफ इकबाल की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तहरीर के अनुसार, बीते रविवार की रात लगभग दस बजे पुरानी बाजार के ही अनस, अशफाक, अरशद उर्फ कल्लू व फैजल और चार अज्ञात युवक आशिफ इकबाल के दरवाजे पर पहुंचे। गाली गलौज की आवास सुनकर आसिफ ने दरवाजा खोला, तो अनस ने तमंचे से फायर कर दिया। हालांकि तत्काल दरवाजा बंद...