फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- नवाबगंज। वीरपुर गांव के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों ने एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित शिक्षक ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छुट्टी के बाद घर लौटते समय हुआ हमला किया गया। शमसाबाद के चौखंडा निवासी श्यामसुंदर त्रिपाठी ,मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गठवाया स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। वर्तमान में वह मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की मोहन नगर कॉलोनी, जसमई में रहते हैं। 26 अगस्त की दोपहर करीब 2:30 बजे श्यामसुंदर स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। शिक्षक का आरोप है कि जब वह नवाबगंज के ग्राम वीरपुर के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से मौजूद रामनिवास और उसके पुत्र लालता प्रसाद ने उ...