मऊ, मई 18 -- मऊ,संवाददाता। मधुबन थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नंदलाल चौहान के दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार वो चचाईपार स्थित एक प्राइवेट स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत है। बीते 14 मई की सुबह 6:30 बजे स्कूल जा रहे थे। सिंहासन परसुपुर मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास गांव निवासी संदीप चौहान, सिंहासन मठिया निवासी गुलशन और दो अज्ञात लोग पहले से मौजूद थे। सभी पुरानी रंजिश को लेकर गाली देने लगे। मना करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...