अमरोहा, सितम्बर 23 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा में पुरानी रंजिश के चलते कोशिंद्र पुत्र कृपाल की पिटाई कर दी गई। पीड़ित का कहना है कि मंगलवार सुबह वह अपनी भैंसा-बुग्गी से पुआल उतार रहा था कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दीं। कोशिंद्र का कहना है कि उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने उस पर सरिया से हमला कर दिया। कोशिंद्र घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। घायल हालत में पीड़ित कोतवाली पहुंचा व आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल को सीएचसी भेजा। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मारपीट की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...