पीलीभीत, नवम्बर 28 -- वलीमे की दावत खाने जा रहे दो भाईयों को पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में घेरकर मारपीट की गई। बांके से हमला करके घायल कर दिया। जब एक भाई की पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने घायलों की मां की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला यार खां निवासी आबिद बी पत्नी रहमत नवी ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके पुत्र नाजिम और अजीम के अलावा अजीम की पत्नी 27 नवंबर को दोपहर तीन बजे मोहल्ले में स्थित एक बारात घर में वलीमे की दावत खाने जा रहे थे। तभी रास्ते में इस्लामिया स्कूल से आगे हसीन मियां और उनके पुत्र हसन और हसनैन ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके पुत्र नाजिम और अजीम को घेर लिया। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की।...