कानपुर, दिसम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गारब मैंथा गांव में पुरानी रंजिश में बुधवार को संघर्ष हा गया। लाठी डंडों व धारदार औजार से हुए हमले में मां-बेटी सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दस लागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश व छानबीन शुरू की है। गारब मैंथा के रहने वाले शिवशंकर व इसी गांव के साहिल के बीच पुरानी रंजिश है। बुधवार को सहिल का किसी बात को लेकर शिवश्ंााकर के पौत्र गगन से विवाद हो गया। इसी को लेकर साहिल ने अपने परिजनोंव सहयोगगियों अभिषेक, गौरव,अवधेश मुकेश, हनुमान, मझले,राज कुमार,शिव दयाल, शिव गोपाल के साथ एक राया होकर गगन केघर पर जाकर लाठी डंडों व धारदार औजारों से हमला कर दिया। बचाने आएपरिजनों के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। इसमें गगन के अलाव...