संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के घोरांग गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक वृद्ध व्यक्ति की शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बुरी तरह पिटाई कर दी गई। बैंक से घर लौट रहे पीड़ित को गांव के ही एक युवक ने रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने धनघटा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घोरांग गांव निवासी जीत नारायण सिंह, पुत्र फतेह बहादुर सिंह, शुक्रवार को लोहरैया बैंक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गंगा सिंह पुत्र स्व. हरिहर सिंह के घर के सामने पहुंचे, उसी समय पहले से घात लगाए बैठे विष्णु सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने कथित रूप से उन्हें मोटरसाइकिल से खींचकर नीचे गिरा दिया और लाठी-डंडा व लात-घूसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके तथा उसके बेटे के शोर मचाने प...