सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- कादीपुर, संवाददाता पुरानी रंजिश के चलते कोतवाली क्षेत्र के कटसारी निवासी विकास कुमार की विपक्षियों ने मंगलवार को सुबह खेत देखकर वापस समय पिटाई कर दी। आरोप है कि पहले से ही घात लगाए बैठे विपक्षियों ने उन्हें गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया, डर बस वह घर में घुस गए। विपक्षी ने घर में घुसकर मारा पीटा व उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। घर पर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रवि बहादुर, ऋतिक मिश्र,सत्येंद्र मिश्र व सुरेंद्र बहादुर मिश्र के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...