गोरखपुर, जून 8 -- घघसरा। गीडा थाना क्षेत्र के हरदिया में शनिवार को पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने लोहे के रॉड से एक व्यक्ति के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पुलिस गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के हरदिया निवासी शंभूनाथ व उनके परिवार को गांव के कुछ मनबढ़ पुरानी रंजिश में गाली दे रहे थे। शंभूनाथ कारण पूछने गए तो मनबढ़ों ने लोहे के रॉड से शंभूनाथ के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश गए। थानेदार विजय सिंह ने बताया कि तहरीर पर ओमकार, उनकी पत्नी सुशीला व बेटे रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...