बलिया, नवम्बर 21 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के डुमरी बाजार में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले और चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है। गुरुवार शाम डुमरी बाजार में दो गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। एक पक्ष के घायल कंचन बिंद ने अपने पड़ोसी रामायन कुमार, पिंटू और पुष्कर पर दुकान में घुसकर लोहे के राड और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरे पक्ष के पिन्टू बिंद ने कंचन बिंद पर रास्ते में रोककर गाली देने और सीने व चेहरे पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया था। दोन...