बदायूं, जनवरी 5 -- बदायूं। पुरानी रंजिश के कारण दो नामजद और दो अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर हत्या की धमकी दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बिसौली कोतवाली के कोट गांव के रहने वाले देवेंद्र पुत्र नरेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि तीन जनवरी की शाम वह मामा के घर से दावत खाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बस स्टैंड पर पुराने रंजिश के कारण मदनलाल पुत्र होरीलाल, मनोज पुत्र मदनलाल और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात, घूस और डंडों से पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...