संभल, अगस्त 13 -- थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम पीपली रहमापुर में मंगलवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि गाली-गलौज करने से मना करने पर तीन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर एक व्यक्ति और उसके बेटे को घायल कर दिया। पीड़ित अत्तन पुत्र नत्थू निवासी ग्राम पीपली रहमापुर ने तहरीर देकर बताया कि 12 अगस्त 2025 को करीब 12:30 बजे वह और उसका पुत्र हसन खेत पर मौजूद थे। इसी दौरान युनुस उर्फ अली हसन पुत्र युसुफ, खालिद पुत्र छिद्दा और नाजिम पुत्र बुद्धा हाजी निवासी ग्राम पीपली रहमापुर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए, जिनको देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में अत्तन और उनके पुत्र हसन को गंभीर चोटें आईं। घटना क...