बदायूं, नवम्बर 14 -- जरीफनगर क्षेत्र के दांदरा में एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित अतरपाल पुत्र ओमपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते चार नवंबर को गांव के ही रामवीर पुत्र भगवंत, अरुण, अकीत और अतुल पुत्रगण रामवीर ने रास्ते में रोककर उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट में अतरपाल के सिर व शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि हमलावरों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। सिर में अधिक चोट लगने के कारण वह उसी दिन तहरीर देने थाने नहीं जा सका। घायल होने के बावजूद उसने 12 नवंबर को थाना जरीफनगर पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर आरोप...