बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के रसूलपुर किदवई गांव पास के पास शनिवार की रात एक व्यक्ति को रोक कर विपक्षी ने पीट दिया। पीड़ित ने बताया उनके बीच पुरानी रंजिश है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर किदवई गांव निवासी सरवन यादव ने बताया कि वह शनिवार की रात लगभग 9 बजे दूध की दुहाई कराकर जियनपुर से अपने घर लौट रहा था। आोप है कि रास्ते में गांव के बाहर बिहारी की दुकान के पास विपक्षी सुधीर पुत्र शिवनन्दन अपने तीन साथियों के साथ पहले से घात लगाए खड़ा था। पुरानी रंजिश के चलते विपक्षियों ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लोहे की पाइप, लात-घूसों से हमला कर दिया। इससे सरवन यादव गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। होश आने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर...