रुद्रपुर, जनवरी 16 -- किच्छा। किच्छा में पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पूनम पत्नी लोकपाल निवासी कपनेरी थाना मिलक रामपुर ने बताया कि उसके भाई गोविंद से अश्वनी पुत्र चन्दर, अभिषेक पुत्र विजय पाल, संजू पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी ग्राम दरऊ किच्छा पुरानी रंजिश रखते हैं। तीनों ने गोविंद व उसके परिवार को कई बार गाली-गलौज व जान से मारने की धमकियां दी है। दो जनवरी को उन लोगों ने उसके भाई गोविंद के गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। गोविंद को रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...