मुरादाबाद, जून 26 -- गांव की पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षो में विवाद हो गई। मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार दोपहर को रास्ते से जा रहे युवक को चार युवकों ने मिलकर पीट दिया। आरोप है कि मारपीट एक पुरानी रंजिश के चलते हुई थी। पीड़ित युवक के चाचा की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, अशद पाशा ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उनका भतीजा अबू बकर बुधवार को करीब दोपहर 3:30 बजे किसी कार्य से गांव के रास्ते जा रहा था। तभी गांव के ही रशाद अली, हैदर अली, उमर अली और गौहर अली - चारों सगे भाइयों ने रास्ता रोककर अबू बकर के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया। मारपीट में अबू...