शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- बंडा। पुरानी रंजिश में एक युवक पर रास्ते में घात लगाकर हमला कर उसे राइफल की बट और डंडों से बुरी तरह पीट दिया गया। घटना के सात दिन बाद पुलिस ने देर से ही सही, लेकिन मामला दर्ज किया है। कुइया महोलिया निवासी करनैल सिंह ने बताया कि गांव के सलवेंद्र से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। 18 नवंबर को वह मसूदापुर से मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। तभी कुइया महोलिया नाले के पास सलवेंद्र अपने दो साथियों के साथ पहले से मौजूद मिला। आरोप है कि तीनों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और विरोध करने पर राइफल की बट व लाठियों से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का मेडिकल तो कराया गया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब पुलिस ने सात दिन बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...