सुल्तानपुर, मई 22 -- कुड़वार। बाजार गए युवकों पर पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बुधवार शाम को हमला बोल दिया। इसमें तीन लोग घायल हुए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुड़वार थाना क्षेत्र के शादीपुर महराजगंज गांव निवासी रितेश राणा के भतीजे सचिन पुत्र दिनेश, भांजे रितिक पुत्र रुप चन्द्र व आदित्य पुत्र राकेश कुमार तीनों किसी काम से बाजार गए थे। गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे सात युवकों ने तीनों पर हमला कर दिया। इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हुए। रितेश ने सात हमलावरों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि सचिन, रितिक, आदित्य सामान लेने गए थे, जहां पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने चाकू, लाठी, डंडे से लैश होकर...