औरैया, अक्टूबर 29 -- घसारा गांव में पुरानी रंजिश: पति पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला अछल्दा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के घसारा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घसारा निवासी दीपा पत्नी रंजीत कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 अक्तूबर की रात करीब 10:30 बजे गांव के ही मनोज पुत्र रामबाबू, रिंकू पुत्र मनोज, अरविंद पुत्र श्याम बाबू और शिवम उर्फ भोले पुत्र अरविंद ने गढ़ी वाले बाबा मंदिर के पास गाली-गलौज करते हुए डंडों और पत्थरों से हमला किया। उस समय उसका पति रंजीत बाल-बाल बच गया। आरोप है कि अगले दिन 21 अक्तूबर को उन्हीं लोगों ने मंदिर के पास रंजीत को पकड़कर लाठी-डंडों और ...