गिरडीह, जुलाई 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा में सोमवार दोपहर को पुरानी रंजिश में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद परिजन रोते-बिलखते खून से लथपथ 26 वर्षीय प्रिंस अंसारी नामक युवक को एंबुलेंस से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। यहां तत्काल पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। धारदार हथियार के हमले में प्रिंस के गले का नस कट जाने की बात कही जा रही है। इधर घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारी सिमरियाधौड़ा पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। साथ ही हमले में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में ...