पीलीभीत, सितम्बर 25 -- दियोरिया कला। खाना खाकर घर से टहलने निकले युवक पर तलवारों से हमला कर घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव टेहरी निवासी शारदा देवी पत्नी दीनदयाल ने दियोरिया कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उनका बेटा प्रेम बाबू मंगलवार रात घर से खाना खाकर बाहर टहलने गया था। जहां पर गांव के ही राजाराम समेत तीन लोगों ने घेरकर तलवारों से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको लहुलूहा हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। शोर शराबा होने पर गांव के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो दियोरिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को पहले बिलसंडा सीएचसी भिजवाया। जहां हालत ग...