कौशाम्बी, मई 3 -- सरायअकिल थाने के जयंतीपुर गांव में शुक्रवार रात रंजिशन चारपाई पर सो रहे युवक पर दबंगों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली चारपाई के पाये में लगने से युवक बाल बाल बच गया। फायर की आवाज सुन कर परिजनों के ललकारने पर युवक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। जयंतीपुर गांव निवासी शिवभवन ने बताया कि उसकी गांव के एक युवक से एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर वह शिवभवन से रंजिश रखने लगा है। शुक्रवार रात वह अपने पिता रामसुमेर और परिजनों संग घर के बाहर चारपाई पर सो रहे था। इसी दौरान आधी रात को दबंग युवक अपने एक साथी संग वहां पहुंचा और उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली चारपाई के पाये में लगने से वह बाल बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर परिजनों के ललकारने पर हमल...