गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरफराज, अरबाज और विवेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र कुमार साहनी निवासी रानीडीहा के पुत्र समीर कुमार साहनी (22) पर 14 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे उस समय हमला किया गया, जब वह रानीडीहा बाजार से घर लौट रहा था। जीडी इन्क्लेव के पास स्थित मोड़ पर पहले से मौजूद सरफराज, अरवाज, अफजल, सहज़ाद, सेराजुल समेत तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल के साथ उसका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही समीर वहां पहुंचा, आरोपियों ने उसे गाली देते हुए ईंट, रॉड और चैन से जान मारने...