देवरिया, जून 21 -- गोरयाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुंडेरा मिश्र में आपसी रंजिश में एक युवक पर चाकू से हमला बोल दिया गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मुंडेरा मिश्र के रहने वाले संजय साहनी अपने दरवाजे पर काम कर रहे थे।इस बीच पट्टीदार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान ही विपक्ष के लोगों ने संजय साहनी के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक गोरखन...