गोंडा, जून 25 -- खरगूपुर। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर हमलाकर घायल कर दिया गया। कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी ननके दर्जी की तहरीर के मुताबिक महलिया हनुमानगढ़ी के आनंद भवन श्रीवास्तव ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडा से उस पर हमला कर घायल कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध हमला व धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...