नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में पुलिस ने पड़ोसी के घर में चोरी करने वाले 25 वर्षीय युवक संदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह चोरी व्यक्तिगत रंजिश का बदला लेने के लिए की थी। उसका कहना था कि शिकायतकर्ता के पालतू पशु अक्सर उसके घर के सामने गंदगी करते थे। कई बार आपत्ति जताने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। इसी रंजिश में उसने चोरी कर डाली। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 15 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 21 अगस्त को मिली चोरी की शिकायत के बाद ऑपरेशन सेल ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया और स्थानीय इनपुट भी जुटाए। मैनुअल और तकनीकी जांच के बाद संदेह स्थानीय निवासी संदीप पर गया। पुल...