रायबरेली, जून 11 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बर्थडे पार्टी के दौरान एक युवक पर तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आसपास के लोगों ने हमला करने वाले युवक को दौड़ाया तो वह साथियों के साथ भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की है। क्षेत्र के जमुनापुर गांव के रहने वाले रवि सिंह के बेटे का मंगलवार को बर्थडे पार्टी थी। पार्टी में शामिल होने गांव के रहने वाले एक युवक भी पहुंचा था। आरोप है कि युवक ने अचानक देशी तमंचा निकालकर उन पर फायर कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद मौजूद आसपास के लोगों ने उसे दौड़ा लिया। इसके बाद युवक मौके से भाग गया। हालांकि इस आपाधापी में उसकी बाइक भी मौके पर छूट गई। पीड़ित का कहना है कि उसे भागते ...