रुडकी, सितम्बर 9 -- ग्राम शेरपुर खेलमऊ में रविवार रात एक व्यक्ति के मकान में बने तीन कमरों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। मकान मालिक द्वारा अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है। खेत की डोल को लेकर लड़ाई के बाद आरोपी ने आग लगाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...