बाराबंकी, दिसम्बर 8 -- टिकैतनगर। थाना अंतर्गत ग्राम कस्बा इचौली में रविवार की शाम को घर जा रहे एक युवक पर गांव के ही तीन अन्य युवकों ने पुरानी रंजिश में अपशब्द कहते हुए उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टिकैतनगर थाना के कस्बा इचौली निवासी मो. आरिफ पुत्र स्व. हारून ने पुलिस को बताया कि वह रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर लौट रहा था। गांव के ही ताजीम अंसारी पुत्र शमीम अंसारी, इमरान अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी व कामरान अंसारी पुत्र इमरान अंसारी ने उसे गांव की पीर बाबा मजार के पास जबरन रोक लिया। विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसे शरीर पर कई जगहों पर चोट आई है। पुलिस ने आरिफ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...