प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। बेगमसराय निवासी अभिषेक कुशवाहा ने बिट्टू सहित चार युवकों पर रास्ते में रोककर बेल्ट व ईंट से हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार वह सात जून की देर शाम मोमोज लेकर घर लौट रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर अचानक बिट्टू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रास्ते में रोक लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया। शोरगुल सुनकर राहगीरों के जुटने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...