रामपुर, नवम्बर 20 -- पटवाई थाना क्षेत्र में गांव मंडोली निवासी होरीलाल ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। उनका बेटा रामलीला का कार्यक्रम देखना गया था। आरोप है पुरानी रंजिश के कारण बीती चार नवम्बर को समय करीब रात्रि दो बजे उनके गांव के राजेंद्र, शीशपाल, चमन पुत्र मंगली और अशोक पुत्र नामालूम निवासी गांव कुंडों वाली मिलक ने उनके पुत्र को रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि लाठी डंडों से बुरी तरह मारने पीटने लगे वहीं उनके पुत्र की चीखने चिल्लाने की आवाज पर मौके पर पहुंचा तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...