सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- कादीपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने एक युवक को रस्ते में घेरकर मारा पीटा, जिससे उसे काफी चोट आईं। करौदीकला थाना क्षेत्र के बांगर कला निवासी अर्जुन कादीपुर कस्बे से सामान खरीद कर शनिवार को शाम लगभग पांच बजे अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही नेवादा मोड पर पहुंचे तभी विपक्षी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। मना करने पर धारदार हथियार एवं लोहे के रॉड से मारा पीटा। जिससे उसे काफी चोट आईं और दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गया एवं सिर फट गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अमित मिश्र एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...