बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत नाजुक हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव की घटना जांच में जुटी पुलिस, पावापुरी बीमिम्स में चल रहा इलाज फोटो 07हिलसा01- पावापुरी बीमिम्स में भर्ती घायल प्रमोद। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर पर चढ़कर अधेड़ को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल प्रमोद यादव उर्फ लटन को इलाज के लिए पावापुरी बीमिम्स में भर्ती कराया गया है। परिजनों की मानें तो प्रमोद यादव को उस समय गोली मार दी गयी, जब वह घर के पास खड़ा था। गांव के ही कुछ दबंगों ने हरवे हथियार से लैस होकर आये और गाली गलौज करते हुए रोड़ेबाजी करने लगे। विरोध करने पर गोली मार दी गयी। तीन गोलियां लगने के बाद प्रमोद जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए हिलसा अनु...