चंदौली, जुलाई 22 -- पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। गोली युवक के सिर में लगी है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। घटना का कारण जमीन खरीद फरोख्त के दौरान कमीशन का बताया जा रहा है। अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी लगभग 35 वर्षीय अरविंद उर्फ बिंदु यादव प्लाटिंग का काम करता था। इसके साथ ही जिम संचालक भी था। सोमवार को वह अपने घर पर ही था। इसी दौरान रात करीब सवा 11 बजे पहुंचे बदमाशों ने अरविंद को लक्ष्य के ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। गोली उसके सिर और कनपटी पर करीब चार से पांच की संख्या में लगी है। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। प...