गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिलुआताल थाना क्षेत्र के सिहोरवा चौराहे के पास सोमवार की देर शाम बाइक सवार दो युवकों ने प्रतापपुर गांव निवासी राजनीत सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। मेडिकल जांच में गोली लगने की पुष्टि होने पर पुलिस ने घायल की मां की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मजनू चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा राजनीत सिंह सिहोरवा बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद राजनीत सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स...