जौनपुर, फरवरी 13 -- जफराबाद। क्षेत्र के हौज गांव में पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ युवकों ने मंगलवार की रात में एक युवक तो मारा पीटा तथा उसकी चार पहिया गाड़ी को तोड़ फोड़ किया। पीड़ित की तहरीर मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हौज गांव के नटान बस्ती निवासी इमरान पुत्र जोखू ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि हौज शिवाला बस्ती के दो मनबढ़ किस्म के युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे मारा पीटा तथा उसकी गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ किया। जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर विक्रम राजभर और बाबी राजभर निवासी हौज शिवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...