मैनपुरी, नवम्बर 14 -- किशनी। गांव कुतुपुर निवासी आशीष पाल पुत्र शिवनंदन पाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया 13 नवंबर की सुबह 7 बजे गांव से बाहर जाने पर पिछली रंजिश को लेकर गांव निवासी अमित पुत्र कल्याण सिंह, बालिस्टर पुत्र हीरालाल, रवि पाल व शिवम पुत्रगण मंशाराम पाल ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से गांव से बाहर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया है। शोरगुल होने पर गांव के लोगों ने बचाया। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पुलिस ने चार नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। अधेड़ की मौत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा किशनी। गांव हिरौली निवासी गीता देवी पत्नी दिनेश चंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पति दिनेश कुमार 15 सितंबर को अपने गांव से ई-रिक्शा से सामान लेने रामनगर जा रहे थे। कुसमरा-सौरिख मार्ग पर बंसरमऊ ...