गौरीगंज, नवम्बर 13 -- शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के सत्थिन गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम सत्थिन निवासी रवि यादव पुत्र दुखीराम यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बीती 7 नवम्बर की रात करीब 11.30 बजे वह बारात से लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही नितीश कुमार व शरद कुमार पुत्रगण रामबहादुर ने उसे इंडोरामा वाटर प्लांट के पास घेर लिया और लात-घूसों व डंडों से मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार उसने ग्राम प्रधान इफ्तकार अहमद को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और धमकी देते हुए फरार हो गए। एसओ अभिनेष कु...