गाज़ियाबाद, मई 5 -- मोदीनगर। पुरानी रंजिश में निवाड़ी रोड पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी हर्षवर्धन त्यागी ने बताया कि रविवार रात को करीब दस बजे के आसपास वह अपने घर की तरफ पैदल ही जा रहे थे। जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो छह लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि एक युवक ने पत्थर उठाकर सिर कुचलने का भी प्रयास किया। धमकी दी गई कि यदि पुलिस में शिकायत की तो गोली मारकर हत्या कर देंगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ज्ञान गुर्जर और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...