मैनपुरी, मई 14 -- पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायर भी किए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम सरैया निवासी संजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि मंगलवार को अपराह्न 1 बजे वह अपने घर पर था। तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही अनिल कुमार, नेत्रपाल अपने रिश्तेदार अनुज कुमार निवासी ग्राम अतिराजपुर थाना सैफई जनपद इटावा तथा प्रवीन कुमार निवासी ग्राम नगला केहरी थाना बरनाहल के साथ आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। उसने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर गांव वालों को आता देखकर आरोपी ज...