कौशाम्बी, जुलाई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव निवासी समीर पुत्र उस्मान ने बताया कि 24 जुलाई की रात वह स्थानीय बाजार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों की पिटाई से पीड़ित बेहोश हो गया। इस बीच चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंचे परिवार वालों ने नारा चौकी पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शुक्रवार को उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया। कोतवाल संजय तिवारी ने बताया कि आरोपी निगेबान, फतेह खान पुत्र कैरा, पप्पू उर्फ सुहेल पुत्र महबूब व गुलाम वारिश पुत्र गुलाम मुस्तफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई...