कौशाम्बी, मई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में रविवार की शाम को पुरानी रंजिश में युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार किया गया। इससे युवक को गंभीर चोटें आईं। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, हालत नाजुक होने पर उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरियापुर निवासी अविनाश पटेल पुत्र शिवमूरत पटेल ने पिपरी थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई 24 वर्षीय अरविंद रविवार की शाम को अपने घर से निकलकर दूसरे मोहल्ले जा रहा था। जैसे ही वह गांव के ही तीरथ पटेल के घर के सामने पहुंचा। पहले से घात लगाकर बैठे आशीष पटेल ने चाकू से हमला बोल दिया। अरविंद के ऊपर आशीष ने ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। इससे उसको गंभीर चोटें आई। शोर मचाने पर गांव के लोग भागकर आए। अरविंद को आनन-फान...