देवरिया, नवम्बर 17 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चिउरहा खास के सेमरहा टोला में शनिवार की रात पुरानी रंजिश में कुछ युवकों ने एक युवक के सिर पर चाकू व पंच से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही मामले की पुलिस जांच कर रही है। चिउरहाखास के सेमरहा टोला निवासी दीपक यादव पुत्र रामप्रीत रात को गांव के बाहर स्थित धान की फसल काटने जा रहे थे। इस बीच पुरानी रंजिश में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और पिटाई करते हुए सिर पर चाकू व पंच से हमला बोल दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। हमला करने वाले आरोपी गिरते ही उन्हें छोड़ कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज पहुंचा...