प्रयागराज, जनवरी 16 -- पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने करछना-कोहड़ार मार्ग पर चक्काजाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद करीब दो घंटे में जाम समाप्त कराया गया। थाना क्षेत्र के भुंडा गांव निवासी 35 वर्षीय आशीष शर्मा दो भाइयों में सबसे बड़ा था और खेतीबाड़ी कर अपने दो बच्चों व परिवार का भरण-पोषण करता था। वह गुरुवार शाम करीब सात बजे बाइक से भड़ेवरा बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे धरवारा गांव के पास सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में उसका शव मिला। करछना पुलिस ने शव को पोस्टमार...